Sports

भारतीय-ए पुरुष हॉकी टीम को नीदरलैंड ने 2-8 से दी शिकस्त, यूरोप दौरे का समापन

भारत-ए पुरुष हॉकी टीम ने अपने यूरोप दौरे का समापन

एंडहोवेन (नीदरलैंड), 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत-ए पुरुष हॉकी टीम ने अपने यूरोप दौरे का समापन रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ 2-8 की करारी हार के साथ किया। इस मुकाबले में भारत-ए के लिए मिडफील्डर राजिंदर सिंह और फॉरवर्ड सेल्वम कार्थी ने एक-एक गोल दागा। इससे पहले 18 जुलाई को खेले गए पिछले मुकाबले में भी टीम को नीदरलैंड के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत-ए ने इस दौरे की शुरुआत 08 जुलाई को की थी, जिसमें टीम ने पांच यूरोपीय देशों के खिलाफ कुल आठ मुकाबले खेले। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने आयरलैंड, फ्रांस, इंग्लैंड, बेल्जियम और नीदरलैंड जैसी दिग्गज टीमों से मुकाबला किया और तीन अलग-अलग शहरों में मैच खेले।

दौरे को लेकर मुख्य कोच शिवेन्द्र सिंह ने कहा, यूरोपीय दौरे में हमें जीत से ज्यादा हार मिली, लेकिन हमारा मुख्य उद्देश्य सिर्फ परिणाम नहीं था, बल्कि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव और सीख प्रदान करना था। यह अनुभव भविष्य में इनके प्रदर्शन को निखारने में मदद करेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि टीम में वरिष्ठ और नवोदित खिलाड़ियों का संतुलन था, और इस दौरे से उन्हें उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा से गुजरने का बहुमूल्य अवसर मिला।

इस दौरे में भारत-ए ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि बाकी मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फिर भी, यह दौरा भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करने और भविष्य की बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए खुद को तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top