WORLD

नेपाल के गृह मंत्री का इस्तीफा

नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक

काठमांडू, 08 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गृह मंत्री रमेश लेखक ने सोमवार को हिंसक प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

बैठक में उपस्थित एक मंत्री ने कहा कि लेखक ने शाम की कैबिनेट बैठक के दौरान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

जेन-जी प्रदर्शनकारियों द्वारा सोमवार को किए गए प्रदर्शन हिंसक हो गए, जिससे अब तक कम से कम 20 लोग मारे गए हैं। लेखक ने पद छोड़ने के नैतिक आधारों का हवाला देते हुए कहा कि वह इस तरह की त्रासदी के बाद पद पर बने नहीं रह सकते।

इससे पहले दिन में, उन्होंने अपने पार्टी सहयोगियों को सूचित किया था कि वह नैतिक आधार पर अपने पद पर नहीं रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top