शिमला, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिमला जिले के कुमारसैन उपमंडल में नेपाल मूल की एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार यह घटना कुमारसैन थाना क्षेत्र के कबानू कोटगढ़ की है। यहां सपना (पत्नी अरुण मल्ला), जो नेपाल की रहने वाली थी, अपने पति के साथ काम के सिलसिले में करीब दो महीने पहले कोटगढ़ आई थी। दोनों स्थानीय व्यक्ति अभय श्याम के घर पर काम करते थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात सपना और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे सपना को डेरे के बाहर बर्तन धोते हुए देखा गया, लेकिन कुछ देर बाद वह अचानक वहां से चली गई। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी, तो उसके पति अरुण और स्थानीय लोगों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान करीब सवा आठ बजे सपना का शव डेरे से लगभग 50 से 70 मीटर दूर एक नाशपाती के पेड़ से लटका हुआ मिला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और जांच की। प्रारंभिक जांच में उसके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है और संभवतः सपना ने पति से कहासुनी के बाद गुस्से में आकर यह कदम उठाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
