
काठमांडू, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल के महानिरीक्षक राजु अर्याल मंगलवार को भारत के लिए रवाना हुए, जहां वे नेपाल–भारत सीमा सुरक्षा बलों के बीच होने वाली नौवीं समन्वय बैठक में हिस्सा लेंगे।
सशस्त्र प्रहरी बल के प्रवक्ता शैलेन्द्र थापा के अनुसार 12–13 नवम्बर को यह बैठक राजधानी नई दिल्ली में सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल और भारत की समकक्ष संस्था सशस्त्र सीमा बल के बीच होगी। महानिरीक्षक अर्याल के साथ इस दौरे में सीमा सुरक्षा विभाग प्रमुख एपीएफ के एआईजी गणेश बहादुर ठाडा मगर, डीआईजी दिपक रेग्मी, इंटेलिजेंस विभाग के निर्देशक राम प्रसाद दास, सशस्त्र प्रहरी के एसएसपी किरण बस्नेत, गृह मन्त्रालय के उपसचिव रविन्द्र आचार्य, विदेश मन्त्रालय के उपसचिव विजयराज तन्डुकार, तथा सशस्त्र प्रहरी डीएसपी सुरज पौडेल भी रवाना हुए हैं।
थापा के अनुसार इस बैठक में सीमा अपराध नियंत्रण, मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम, अवैध व्यापार नियंत्रण, सूचना आदान–प्रदान तथा सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आपसी समन्वय और सहयोग जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी। नेपाल–भारत के बीच नियमित रूप से होने वाली ये समन्वय बैठकें दोनों देशों की सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा सुदृढ़ीकरण, पारस्परिक समझ और सहयोग को मजबूत बनाने में सहायक मानी जाती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास