HEADLINES

कोलकाता में नेपाली वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों काे हालात सामान्य होने की उम्मीद

कोलकाता, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत के पड़ाेसी देश नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच कोलकाता स्थित नेपाली वाणिज्य दूतावास के अधिकारी अब परिवारों से संपर्क स्थापित कर राहत महसूस कर रहे हैं। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे।

अलीपुर स्थित नेशनल लाइब्रेरी एवेन्यू पर वाणिज्य दूतावास में तैनात सात अधिकारी लगातार तनाव में थे। कारण कि, नेपाल में इंटरनेट बंद होने के कारण वे अपने परिवारों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे। अब इंटरनेट और सोशल मीडिया पर से प्रतिबंध हटने के बाद उन्होंने परिवार से बातचीत कर अपने काे सुकून पाया।

यहां तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह हमारे लिए बड़ी राहत है। हमने परिवार से बात की और सभी सुरक्षित हैं। प्रदर्शनकारियों ने केवल भ्रष्ट नेताओं को निशाना बनाया है।”

एक अन्य अधिकारी, जो बीते पांच साल से कोलकाता में तैनात हैं, ने कहा कि नेपाल में जल्द ही अस्थायी सरकार बनेगी और उम्मीद है कि स्थायी रूप से एक मजबूत सरकार का गठन होगा।——————————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top