WORLD

नेपाली कांग्रेस ने संसद भंग को बताया असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी

कांग्रेस केंद्रीय समिति की बैठक

काठमांडू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाली कांग्रेस ने संसद भंग करने के निर्णय को असंवैधानिक बताते हुए इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है। अदालत के नियमित काम शुरू होने के बाद इस फैसले को पार्टी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।

नेपाली कांग्रेस की शुक्रवार को हुई बैठक में कहा गया कि 8-9 सितंबर के जेन जी विरोध-प्रदर्शनों में बाहरी तत्वों ने घुसपैठ की थी और बाद में संसद भंग करने जैसा असंवैधानिक कदम उठाया गया। सानेपा कार्यालय में हुई पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति बैठक में कहा गया कि घुसपैठिए अरबों की सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में आग लगाने के लिए जिम्मेदार थे। इन सबके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की गई है। पार्टी उपाध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड़का की अध्यक्षता में हुईं बैठक में इस मुद्दे पर अन्य राजनीतिक दलों के साथ चर्चा करके संघर्ष करने का भी संकल्प लिया गया।

नेपाल में हुए राजनीतिक उलटफेर के बाद पहली औपचारिक बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता प्रकाश शरण महत ने बताया कि जल्द ही पार्टी की अगली केंद्रीय समिति की बैठक बुलाने का भी फैसला किया गया और आगे की रणनीति तय करने की भी बात हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य राजनीतिक दलों से वार्ता कर संसद विघटन की असंवैधानिकता को अदालत के चुनौती दी जाएगी और इसके खिलाफ सड़क संघर्ष भी किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top