WORLD

नेपाल के संसदीय चुनाव में भाग लेगी नेपाली कांग्रेस, सीपीएन (यूएमएल) अब भी विरोध में

एमाले अध्यक्ष ओली और कांग्रेस के महामंत्री गगन थापा

काठमांडू, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेपाली संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के 5 मार्च को प्रस्तावित चुनाव में नेपाली कांग्रेस ने अंततः सहभागी होने का औपचारिक निर्णय ले लिया है, जबकि सीपीएन (यूएमएल) अब भी इसके विरोध में है।नेपाली कांग्रेस की शनिवार को यहां आयोजित केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में संसदीय चुनाव में हिस्सा लेने के लिए रविवार को निर्वाचन आयोग को लिखित जानकारी देने का फैसला किया गया। नेपाली कांग्रेस के महामंत्री गगन थापा ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि प्रतिनिधि सभा के चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है। वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति का उचित समाधान चुनाव ही है, अपनी इसी सोच के तहत नेपाली कांग्रेस ने चुनाव में सहभागी होने का निर्णय लिया है।थापा ने बताया कि नेपाली कांग्रेस ने जनवरी में होने वाले संसद के उच्चसदन राष्ट्रीय सभा के चुनाव और मार्च में होने वाले प्रतिनिधि सभा के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को लिखित जानकारी देने का निर्णय किया है। उधर, सीपीएन (यूएमएल) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ‘ओली’ ने प्रतिनिधि सभा के पुनर्गठन होने तक शक्ति प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा की है। भृकुटीमंडप में यहां एक सभा को संबोधित करते हुए ओली ने कहा कि यह कोई चुनावी सभा नहीं है। यह देश और लोकतंत्र बचाने, संविधान बचाने और जनता के अधिकारों की रक्षा करने के लिए आयोजित जनसभा है।उल्लेखनीय है कि नेपाल में चुनाव में भाग लेने से पहले पार्टियों को निर्वाचन आयोग को लिखित जानकारी देनी पड़ती है।

————-

(Udaipur Kiran) / पंकज दास