


रांची, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से क्षुब्ध रांची के तुपुदाना नेपाली कॉलोनी के लोगों ने एक बार फिर अपने हाथों में जिम्मेदारी लेते हुए रविवार को श्रमदान किया। उन्होंने कॉलोनी के मुहाने पर फेंके गए कचरे और पशुओं के अवशिष्ट को जेसीबी लगाकर साफ कराया। इसके साथ ही कॉलोनी की जर्जर सड़क की मरम्मत भी स्थानीय लोगों ने स्वयं की।
स्थानीय निवासी नकुल कुमार साहू, रवि, कुलवंती देवी समेत अन्य कॉलोनीवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र की बदहाल स्थिति को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लिखित और मौखिक शिकायत की गई, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर कॉलोनीवासियों ने खुद ही गंदगी हटाने और सड़क की मरमती का बीड़ा उठाया।
सुनील सिंह ने कहा कि नेताओं को केवल वोट दिखता है, जहां से वोट मिलेंगे, वहीं काम करेंगे। इसी कारण नेपाली कॉलोनी की अनदेखी की जा रही है। मनोज कुमार ने बताया कि हमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक बताकर यहां के मूलभूत कार्यों, जैसे-बिजली, सड़क, पेयजल, साफ-सफाई से वंचित रखा गया। इसलिए कॉलोनीवासियों ने चंदा जुटाकर खुद सड़क बनवाई और अब सफाई का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जेसीबी की मदद से कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर जमा सड़े-गले पशुओं के अवशेष, मुर्गी के अपशिष्ट और गंदगी को हटाया गया है।
विवेक साहू ने बताया कि यहां बिजली की व्यवस्था भी कॉलोनीवासियों ने पैसे देकर खुद ही की है। आधा किलोमीटर सड़क का निर्माण पहले ही कॉलोनीवासियों ने करवाया है। अब इसकी जर्जर स्थिति की मरम्मती कार्य भी सामूहिक सहयोग से कराया जा रहा है।
श्रमदान अभियान में सुनील सिंह, विवेक कुमार साहू, दामोदर कांशी, प्रदीप साहू, मनोज साहू, नकुल साहू, चंद्रशेखर सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
