WORLD

नेपाल भारत क्षेत्रीय सीमा सुरक्षा प्रमुखों की बैठक दार्चुला में संपन्न

नेपाल भारत सीमा सुरक्षा बैठक

काठमांडू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड से सटे नेपाली सीमावर्ती क्षेत्र के सीमा सुरक्षा प्रमुखों की बैठक सोमवार को दार्चुला में संपन्न हुई। इस बैठक में उत्तराखंड सीमावर्ती क्षेत्र के लिए एसएसबी के अधिकारी और नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रदेश के सशस्त्र प्रहरी बल के अधिकारी मौजूद रहे।

डीआईजी स्तरीय नेपाल भारत सीमा सुरक्षा बैठक में सीमापार अपराध को रोकने, सीमा स्तंभों का अभिलेखीकरण और मरम्मत कार्य करने, सूचना आदान प्रदान करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस बैठक में नेपाल के तरफ से सशस्त्र सीमा बल सुदूर पश्चिम प्रदेश के डिआईजी प्रदीप पाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया वहीं भारत के तरफ से अल्मोड़ा रेंज के एसएसबी के डीआईजी सुधांशु नौटियाल और देहरादून रेंज के डीआईजी अनिल कुमार शर्मा की उपस्थिति रही।

सशस्त्र प्रहरी बल के डीआईजी प्रदीप पाल ने बताया कि यह सीमावर्ती क्षेत्र के डीआईजी स्तरीय सुरक्षा समिति की नियमित बैठक है। इस बैठक में सीमा स्तंभ के मरम्मत के साथ ही आपराधिक गतिविधि नियंत्रण के लिए सूचना आदान प्रदान को लेकर सहमति बनी है।

उन्होंने बताया कि खुली सीमा का लाभ उठाकर किसी तीसरे मुल्क के नागरिकों के द्वारा अवैध रूप से प्रवेश पर विशेष सतर्कता अपनाने और संयुक्त गस्त लगाने पर भी सहमति हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top