WORLD

नेपाल सरकार ने 271 नेताओं और अधिकारियों की वीआईपी सुरक्षा वापस ली

गृह मंत्रालय

काठमांडू, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नेपाल सरकार ने 271 पूर्व मंत्रियों, पूर्व सांसदों, अवकाशप्राप्त न्यायाधीशों तथा पूर्व सरकारी अधिकारियों की निजी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।

गृह मंत्रालय ने रविवार को गृहमंत्री स्तर की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया है। इसके बाद आधिकारिक मानकों के विपरीत तैनात किए गए 271 लोगों के सुरक्षाकर्मियों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। गृह मंत्रालय में प्रवक्ता और संयुक्त सचिव आनंद काफ्ले के अनुसार नेपाल पुलिस के 174 और सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के 74 कर्मियों को अब तक वापस बुलाया गया है।

सरकार ने कुछ समय पहले ही पूर्व प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा व्यवस्था कटौती करने का निर्णय लिया था। सरकार के इस निर्णय के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली, प्रचंड, माधव कुमार नेपाल, झलनाथ खनाल और डॉ. बाबूराम भट्टराई की सुरक्षा में तैनात पुलिस बलों को वापस बुला लिया गया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि वापस बुलाए गए कर्मियों को उनकी संबंधित एजेंसियों के जरिये नियमित कामों के लिए फिर से नियुक्त किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top