
काठमांडू, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नेपाल की अंतरिम सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के पास रहे सुरक्षा बलों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक ने यह निर्णय लिया है।
गुरुवार शाम प्रधानमंत्री के सरकारी कार्यालय में हुई कैबिनेट की बैठक के बारे में सरकार के प्रवक्ता जगदीश खरेल ने बताया कि आवश्यकता से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस वालों को वापस बुलाया गया है।
सरकार के प्रवक्ता खरेल के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली की सुरक्षा में रहे 24 कमांडो में से 22, पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहाल प्रचण्ड के पास रहे 34 कमांडो में से 32, पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल के पास रहे 16 में से 14 तथा पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के पास रहे 14 सुरक्षा बलों में से 12 को वापस बुलाने का निर्णय किया गया है।
सरकार का तर्क है कि आवश्यकता से अधिक सुरक्षा फौज को वापस कर उन्हें अन्यत्र आवश्यकता के अनुसार ड्यूटी पर जाने को कहा गया है। सरकार का यह निर्णय उस समय आया है, जब पूर्व प्रधानमंत्री ओली ने सरकार की वैधानिकता पर सवाल खड़े किए हैं और खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
