
जम्मू, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पीएम श्री गवर्नमेंट हाई स्कूल सिरला भग्गा (जिला रियासी) में एनईपी उत्सव बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस आयोजन का नेतृत्व स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद अशरफ खान के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र, कटरा से विधायक बलदेव राज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। छात्रों ने एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें स्थानीय संस्कृति और शिक्षा के महत्व को सुंदर तरीके से दर्शाया गया। छात्रों द्वारा प्राकृतिक और जैविक रंगों से बनाई गई रंगोली को विशेष सराहना मिली।
विद्यालय के शिक्षक मोहिंदर कुमार हीरा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रमुख विशेषताओं पर एक संक्षिप्त भाषण दिया, जिसमें इसके नवाचारपूर्ण दृष्टिकोण और छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में योगदान को रेखांकित किया गया। अपने संबोधन में विधायक बलदेव राज शर्मा ने स्कूल के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने छात्रों को अनुशासन और समर्पण के साथ जीवन में अपने लक्ष्यों को पाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सिरला, करयानी, जरनू, डमालडी, कलाड़ा आदि गांवों के प्रमुख ग्रामीणों की उपस्थिति ने उत्सव को और भी सार्थक बनाया। विद्यालय की एसएमडीसी समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मंगल सिंह (शिक्षक) ने किया, और समस्त स्टाफ सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
