Haryana

नारनौल में एनईपी सारथी रैली का आयोजन

रैली में मौजूद शिक्षक एवं शिक्षार्थी।

नारनौल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के प्रति जन-जागरूकता फैलाने हेतु एनईपी सारथी रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

एनईपी सारथी रैली के संयोजक डॉ. कांती प्रकाश शर्मा तथा समन्वयक डॉ. अंजू ने बताया कि रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों सहित आमजन को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताओं और महत्त्व से अवगत कराना था। रैली के आयोजन में एनईपी सारथी ज्योति, योगित चौधरी, सूर्यांश दसोंदी एवं नेत्राशा ने सक्रिय भागीदारी की। इन्होंने प्रतिभागियों को नई शिक्षा नीति से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। आयोजन में वक्ताओं ने कहा कि एनईपी 2020 भारत की शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा और गति देने वाली नीति है, जो विद्यार्थियों में नवाचार, कौशल, और समग्र विकास पर बल देती है। इस रैली ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड एक से शुरु होकर विभिन्न विभागों का भ्रमण किया।इस मौके पर अनेक शिक्षक एवं शिक्षार्थी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top