जम्मू, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
जम्मू-कश्मीर उच्च शिक्षा विभाग ने आज एनईपी कॉन्क्लेव 2025 का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम प्रदेश में शिक्षा के भविष्य, नवाचार और अकादमिक उत्कृष्टता को नई दिशा देने वाले एक दूरदर्शी मंच के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
सरकार का कहना है कि यह कॉन्क्लेव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन, नई तकनीकों के उपयोग, कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अधिकारी शिक्षाविद, विशेषज्ञ और छात्र प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान नई शैक्षणिक नीतियों, अनुसंधान संभावनाओं और उद्योग-शिक्षा साझेदारी को मजबूत करने पर विशेष चर्चा की जाएगी। विभाग का लक्ष्य है कि जम्मू-कश्मीर को शिक्षा नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश बनाया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता