
पानीपत, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव बलाना में दो महीने पहले हुई एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस द्वारा की जा रही जांच में जब पड़ोसियों से पूछताछ की गई, तो वे भड़क गए और पीड़ित परिवार को धमकी देने उनके घर पहुंच गए। मृतक बलवान सिंह के बेटे राकेश कुमार ने बताया कि वह गांव के बाहर नया मकान बना रहे थे। उनके पिता रात को वहीं सोने जाते थे और सुबह चाय पीने घर आ जाते थे। 5 मई की सुबह जब वे घर नहीं आए, तो राकेश ने जाकर देखा। बलवान सिंह चारपाई पर मृत पड़े थे और उनके सिर से खून बह रहा था।
घटना की सूचना मिलने पर थाना इसराना पुलिस एफएसएल की टीम को लेकर मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इससे नाराज होकर रमेश की पत्नी, बागे का लड़का और उसकी पत्नी, सत्ता पुत्र ज्ञानी व उनकी पत्नी, सुभाष झिमर, उनकी पत्नी और महावीर व उनकी पत्नी पीड़ित के घर पहुंचे।
पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार ने उनका नाम पुलिस को दिया है। राकेश ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है और पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। धमकी मिलने के बाद राकेश ने थाना इसराना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
