West Bengal

विवाहेतर संबंध के शक में पड़ोसियों पर महिला की बेरहमी से पिटाई का आरोप

घटनास्थल पर भीड़

सिलीगुड़ी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विवाहेतर संबंध के शक में पड़ोसियों पर एक महिला की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। सिलीगुड़ी के पूर्व चयनपाड़ा संलग्न नरेश मोड़ इलाके में बुधवार को इस घटना से हड़कंप मच गया।

आरोप है कि महिला के घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर उसकी पिटाई की गई। बाद में आशीघर चौकी की पुलिस ने महिला और उसके बच्चों को मौके से बचाया और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

आरोप है कि महिला का एक व्यक्ति के साथ लंबे समय से विवाहेतर संबंध है। स्थानीय लोगों ने महिला को कई बार चेतावनी दी थी। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से समाज में अभद्रता का माहौल बन रहा था। कुछ दिन पहले भी इस मुद्दे पर कहासुनी और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी। बुधवार को स्थिति और बिगड़ गई। उत्तेजित भीड़ ने महिला के प्रेमी को बांधकर पीटना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने आकर उस व्यक्ति को बचाया। इसके बाद भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने महिला के घर का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। यहां तक कि उसके बच्चों को भी नहीं बख्शा गया। बाद में सूचना मिलने पर आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में स्थिति को नियंत्रण में किया। इसके बाद पुलिस ने घायल महिला और उसके बच्चों को भीड़ से निकालकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है।

पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top