रेवाड़ी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना का पता छात्रा की मां को छात्रा के प्रेग्नेंट होने पर चला। पुलिस ने सोमवार को छा़त्रा का सामान्य अस्पताल में मेडिकल करवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी पड़ोसी फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले है और यहां पर वह मजदूरी करते हैं। उन्होंने शहर की एक कालोनी में किराए पर कमरा ले रखा है। उनके साथ वाले कमरे में बिहार से शंकर नाम का युवक रहता है। महिला ने बताया कि रविवार (20 जुलाई) की शाम को उसकी बेटी उल्टियां कर रहीं थी। उसे कुछ शक हुआ तो उसे किट से प्रेग्नेंस टेस्ट किया। टेस्ट पॉजिटिव आया तो उसने बेटी से इस बारे में पूछा। बेटी ने उसे बताया कि पड़ोसी शंकर पिछले चार महीने से उसका दुष्कर्म कर रहा है। वह बार-बार बहला-फुसला कर अपने कमरे पर बुला लेता था। पुलिस ने रविवार (20 जुलाई) की रात को ही बिहार निवासी शंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने बताया कि यूपी की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा का मेडिकल करवाया गया है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई हैं कि छात्रा कितने महीने की प्रेग्नेंट है। आरोपी बिहार का रहने वाला है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
