CRIME

ऑनलाइन गेम्स खेलने के लिए रुपयों की जरूरत पडऩे पर पड़ोसी ने की हत्या

jodhpur

19 दिन से लापता महिला की गुमशुदगी का खुलासा, बिहार से पकड़ा गया आरोपित

जोधपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के ओसियां थाना क्षेत्र के चेराई गांव से लापता हुई 72 वर्षीय महिला की गुमशुदगी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपित को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपित कोई और नहीं बल्कि मृतका का पड़ोसी निकला, जिसने सोने-चांदी के आभूषण लूटने के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी थी। आरोपित ऑनलाइन गेम, सट्टा जुआ खेलने और नशे का आदि था। ऐसे में रुपयों की जरूरत पूरा करने के लिए उसने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी थी।

गांव ईश्वरवालों की ढाणी निवासी मांगीलाल ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी मां चम्पा दोपहर में घर से पड़ोस की ढाणी में जाने की बात कहकर निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। शाम तक खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं लगा। इस पर पुलिस ने तलाश शुरू की। एसपी नारायण टोगस ने बताया किपुलिस जांच में सामने आया कि बुजुर्ग महिला के गले, कान और नाक में सोने के आभूषण तथा पैरों में चांदी की कडिय़ां थीं। शक गहराने पर पड़ोसी अक्षय कुमार के मोबाइल की जांच की गई। उसके मोबाइल से डिलीट की गई एक फोटो रिकवर हुई, जिसमें वही भंवरीया दिखा जो चम्पा के नाक में पहना हुआ था।

एक राज्य से दूसरे राज्य में भागता फिरा :

घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। साइबर टीम ने तकनीकी जांच से पता लगाया कि अक्षय एक राज्य से दूसरे राज्य में सफर कर रहा है और फूड डिलीवरी ऐप के जरिए खाना मंगा रहा है। आरोपित अबोहर, अम्बाला, हरियाणा, दिल्ली, अलीगढ़, कानपुर और लखनऊ सहित अलग अलग शहरों में भागता रहा। पीछा करते हुए पुलिस ने आखिरकार उसे पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया।

नीयत खराब हुई, शव गाड दिया :

पूछताछ में आरोपित अक्षय कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर को जब चम्पा उसके घर आई, तो उसने उनके गले और नाक के सोने के गहने देखकर लूट की नीयत से लोहे के सरिए से वार कर हत्या कर दी। फिर शव को रात में खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top