Jharkhand

नीरजा सहाय डीएवी के विद्यार्थियों ने किया खाद्य पदार्थों का दान

मांडो को भोजन देते हैं स्कूल के विद्यार्थी

रांची, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल के सोशल रिस्पांसिबिलिटी क्लब की ओर से रविवार को एक अनोखी पहल की गई है।

कार्यक्रम में विद्यालय के एसएसआर क्लब के वरिष्ठ अध्यापकों के मार्गदशन में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों ने घर का बना भोजन उन जरूरतमंदों के बीच वितरीत किया जिन्हें इनकी सर्वाधिक जरूरत है।

रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के आस-पास रिक्शाचालकों, दिहाड़ी मज़दूरों, ठेलेवालों, रेजा-कुलियों, जरूरतमंद महिला एवं छोटे-छोटे बच्चों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

इस प्रकार घर का बना भोजन पाकर लोगों ने विद्यालय के बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की प्राचार्या किरण यादव ने कहा कि इस तरह की पहल समाज के लिए एक उपयोगी कदम है। इससे जहां एक ओर बच्चों में मानवीय मूल्यों का विकास होता है। वहीं दूसरी ओर समाज को एक सन्देश भी जाता है कि अगर इस तरह के छोटे- छोटे प्रयास किये जाएं तो समाज में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top