Uttar Pradesh

समाज के कमजोर तबके तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सबसे बड़ी जरूरत : नीरज त्रिपाठी

नीरज  त्रिपाठी

– समदरिया स्कूल में दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

प्रयागराज, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सक्षम एवं हुडसा के संयुक्त तत्वावधान में समदरिया स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन, दांदूपुर, नैनी में दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि नीरज त्रिपाठी ने कहा कि समाज के कमजोर तबके तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना समय की सबसे बड़ी जरूरत है।

मुख्य अतिथि पूर्व अपर महाधिवक्ता, उच्च न्यायालय नीरज त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल रोगों की समय रहते पहचान करते हैं, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं। सक्षम और हुडसा द्वारा आयोजित यह प्रयास समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। विशेषकर बुजुर्गों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण जैसी सुविधा अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

शिविर संयोजक तथा हुडसा के सचिव डॉ. मणि शंकर द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि इस पहल का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद वर्ग को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि शिविर में आज प्रथम दिन लगभग तीन सौ से अधिक की संख्या में स्थानीय नागरिकों, बुजुर्गों और अभिभावकों ने भाग लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इनके नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां और चश्मे प्रदान किए।

सक्षम प्रयागराज के सचिव राजेश मिश्रा ने कहा कि भविष्य में ऐसे शिविर और व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। संचालन डॉ अंबिका पाण्डेय तथा आभार ज्ञापन प्रिंसिपल कादंबरी द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर अनिल कुमार मिश्र, दिनेश तिवारी, रामानन्द त्रिपाठी, डॉ मधुकराचार्य त्रिपाठी, विनय कुमार शुक्ल, संगीता उपाध्याय, कल्पना, अचिंत्य मिश्र, शांतनु मिश्र, विजय सागर द्विवेदी, सुभाष तिवारी, राम कृष्ण त्रिपाठी, भगवत कुशवाहा, जे पी चौबे, अरुण कुमार द्विवेदी, अंबुज त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top