
प्रयागराज, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी महानगर के चौक स्थित नगर कार्यालय पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई, जिसमें नीरज कुमार पासी को महानगर सचिव का दायित्व भी सौंपा गया। नियुक्ति पत्र देने के साथ फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
रविवार को हुई बैठक में सपा नगर कमेटी, विधानसभा कमेटी, बूथ व सेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती, क्षेत्रीय समस्याओं व आम जनमानस के बीच समाजवादी सरकार में की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ नुक्कड़ बैठक करवाने की जिम्मेदारी दी गई।
सपा के मीडिया प्रभारी सैयद अस्करी ने बताया कि महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महासचिव रवीन्द्र यादव के संचालन में अन्य कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेने के साथ दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में ओपी पाल, राजेश कुमार गुप्ता, संदीप यादव, महेंद्र निषाद, मोहम्मद अज़हर, मेजर दिनेश यादव, संतोष यादव, हरीशचंद्र श्रीवास्तव, चौधरी देवीलाल, शौर्य दीप श्रीवास्तव, राबिन लोहिया, राजू प्रजापति, अब्दुल समद, मशहद अली खान, शकील अहमद, मोहम्मद ज़ैद, भोला पाल, ताहिर उमर आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
