Madhya Pradesh

नीमचः मनासा में विधायक मारू ने किया नशामुक्ति‍ अभियान का शुभारंभ

नीमचः मनासा में विधायक मारू ने किया नशामुक्ति‍ अभियान का शुभारंभ

– नशे से दूरी है जरूरी जागरूकता रैली को किया रवाना

नीमच, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मनासा में मंगलवार को विधायक अनिरुद्ध मारू ने पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आयोजित नशा मुक्ति अभियान नशे से दूरी है जरूरी, का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए समाज में नशे से मुक्ति के लिए व्यापक जन जागरूकता पर बल दिया। उन्होंने उपस्थित जनों से नशा मुक्त समाज निर्माण में अपना योगदान देने और भावी पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में अजय तिवारी, एसडीम पवन बारिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मनासा में नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर नशामुक्त समाज निर्माण में योगदान देने और नशे से दूर रहने के संबंध में संदेश दिया।

नारकोटिक्‍स प्रकोष्‍ठ नीमच के प्रभारी तेजेन्‍द्र सिह सेंगर ने बताया कि नारकोटिक्‍स विंग, पुलिस मुख्‍यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक 15 दिवसीय नशामुक्ति अभियान ” नशे से दूरी है जरूरी” का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सभी विभागों के आपसी समन्‍वय से आम जनता को नशा मुक्ति‍ के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान तहत विभिन्‍न संचार माध्‍यमों से नशामुक्ति के संदेश का प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। साथ ही नशामुक्ति‍ जनजागरूकता कार्यक्रम, रैली आदि भी आयोजित की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top