HEADLINES

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को मिशन मोड में लाने की आवश्यकताः भूपेन्द्र यादव

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव

नई दिल्ली, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को मिशन मोड में लाने की आवश्यकता है। नागरिकों के सहयोग से सभी को अपने शहर को हरा भरा रखने के लिए एक पेड़ लगाना चाहिए।

भूपेन्द्र यादव मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन पर यहां आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया, जिनमें वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीक्यूएम), राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार, हरियाणा, पंजाब तथा अन्य संबंधित एजेंसियां शामिल थीं। इस बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री सरदार मंजिन्दर सिंह सिरसा और नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने भी भाग लिया।

केंद्रीय मंत्री यादव ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी एजेंसियों द्वारा समन्वित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न एजेंसियों द्वारा लागू वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों की निगरानी के लिए एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र की आवश्यकता पर भी बल दिया।

इसके साथ ही उद्योग जगत से वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया। यादव ने कहा कि प्रयासों का केंद्र सभी संबंधित पक्षों– उद्योग, नागरिक और एजेंसियों– के व्यवहार परिवर्तन पर होना चाहिए, ताकि प्रदूषण कम करने वाली गतिविधियों को धीरे-धीरे सभी अपनाएं। इसके साथ वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों की भागीदारी को सुगम बनाने के लिए विभिन्न ऐप्स के एकीकरण पर ज़ोर दिया गया।

————-

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top