
देवरिया, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को शहर के जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद त्रिपाठी के आवास पर पंचायत चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले समय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं । पिछले दिनों पार्टी ने तमाम अभियान चलाकर पार्टी की नीतियों, योजनाओं और कार्यों को जनता के बीच रखा है । त्रिस्तरीय चुनाव में अब कुछ ही महीने बच्चे हैं इसलिए हम सभी को अभी से इसके लिए तैयारी कर लेनी चाहिए । परिसीमन का कार्य भी शुरू हो चुका है ।
उन्होंने कहा कि हर बूथ और शक्तिकेंद्रों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो जनता के बीच सक्रिय रूप से केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों को मजबूती से रखें । जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से जिले में तमाम विकास के कार्य कराए गए हैं और इन्हीं कार्यों के बल पर हम एक बार पुनः जनता के बीच जाएंगे । भाजपा की सरकार करने में विश्वास रखती है अन्य दलों की तरह सिर्फ वादा करके मुकरती नहीं है । जनता के हित के कार्यों को हम सब मिलकर आगे भी करते रहेंगे ।
इस दौरान जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, सहकारी समिति के अध्यक्ष कामेश्वर तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, बिजेंद्र कुशवाहा, राजेश सिंह, महंत बजरंगी दास, जिला पंचायत सदस्य विनोद गोंड, महेश मिश्रा, गजेंद्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
