Jammu & Kashmir

स्वतंत्रता दिवस-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए

Meeting held regarding preparations for Independence Day-2025, necessary guidelines issued

कठुआ/बसोहली 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी स्वतंत्रता दिवस-2025 की तैयारियों को लेकर एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा की अध्यक्षता में एडीसी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

इस बैठक में एडीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली के प्रांगण में तथा बारिश होने की स्थिति में मल्टीपर्पज हॉल जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। अधिकारी ने एई बिजली विभाग को 14 व 15 अगस्त को बिना किसी रुकावट के बिजली उपलब्ध करवाने तथा एईई जल शक्ति विभाग को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल की सफाई की जिम्मेदारी ईओ म्यूनिसिपल कमेटी को सौंपी गई तथा बीएमओ को निर्देश दिए कि समारोह वाले दिन कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार किट तथा डॉक्टरों की टीम दवाइयों सहित तैनात रहेगी। एडीसी ने पुलिस विभाग को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग के अलावा सुरक्षा के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को बैठने की व्यवस्था तथा सूचना विभाग को ध्वनि व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। एडीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह वाले दिन सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर सीईओ बीबीडीए बाबू राम, एसडीपीओ सुरेश शर्मा, प्रिंसिपल जीडीसी सुनील गुप्ता, तहसीलदार सागर विश्व कर्मा, खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार, सीडीपीओ राकेश कुमार, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी विजय कुमार, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग योगेश शर्मा, प्रिंसपाल मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बृज भूषण शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल अर्चना शर्मा, बीएमओ डॉ. रजनीश शर्मा, सहायक अभियंता बिजली विभाग अनिल गुप्ता के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top