Assam

एनडीआरएफ की दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता

असमः गुवाहाटी के पाटगांव में आयोजित एनडीआरएफ का अंतर-बटालियन क्षेत्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन का दृश्य

गुवाहाटी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम की राजधानी गुवाहाटी के आजरा, पाटगांव स्थित प्रथम बटालियन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) मुख्यालय में दो दिवसीय अंतर बटालियन क्षेत्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ।

इस टूर्नामेंट में एनडीआरएफ की पहली, दूसरी, 9वीं और 12वीं बटालियनों ने भाग लिया। पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार और पश्चिम बंगाल की एनडीआरएफ बटालियनों की इन टीमों ने एनडीआरएफ के बचावकर्मियों के असाधारण खेल कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का समापन एनडीआरएफ की दूसरी और 12वीं बटालियन के बीच एक रोमांचक फाइनल मैच के साथ हुआ। इस प्रतिस्पर्धी मुकाबले में 12वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम प्रतियोगिता की विजेता रही।

समापन समारोह में प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के कमांडर एचपीएस कंडारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

———

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top