Uttar Pradesh

वरुणा नदी में युवक की डूबने से मौत,एनडीआरएफ ने जलकुंभी में फंसे शव काे निकाला

शव लेकर आती एनडीआरएफ की टीम

वाराणसी, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के चौकाघाट इलाके में वरुणा नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सोमवार सुबह जब उसका शव बाढ़ के पानी में बहकर आई जलकुंभी में फंसा मिला, तो क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से शव को बाहर निकाला।

मृतक की पहचान मकबूल आलम रोड स्थित पहरू वीर बाबा मंदिर निवासी मोनू चौहान (30) पुत्र स्व. मूरत चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाढ़ के कारण मोनू का घर पूरी तरह पानी से घिर गया था और उसका परिवार हुकुलगंज चौकाघाट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बने राहत शिविर में रह रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार शाम मोनू राहत शिविर से निकलकर नशे की हालत में अपने घर लौट रहा था। अंधेरा होने और बाढ़ के तेज बहाव के बीच रास्ता पार करते समय वह गहरे पानी में फिसल गया और डूब गया। सोमवार सुबह जब लोगों ने जलकुंभी के बीच एक शव फंसा देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पुष्टि की। इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा पार्षद बृजेश श्रीवास्तव और संबंधित लेखपाल भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा पहले ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्र खाली करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन मोनू ने चेतावनी को नजरअंदाज किया और अंधेरे में घर जाने के लिए बाढ़ के पानी में उतर गया। इसी दौरान पानी में फिसल कर डूब गया। इलाकाई पार्षद ने लोगों से अपील किया कि बाढ़ के दौरान प्रशासन की चेतावनियों को गंभीरता से लें और अनावश्यक जोखिम से बचें।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top