Uttar Pradesh

बलिया : बाढ़ में फंसे शहरी इलाके के लोगों को एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

बाढ़ में फंसे लोगों को निकालते एनडीआरएफ के जवान

बलिया, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों की भी मुसीबतें बढ़ गई हैं। बुधवार को शहर के उमरगंज में गंगा से जुड़े कटहल नाला में बैक फ्लो होने से 50 से अधिक घरों में सैकड़ों लोग फंस गए। जिन्हें प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से रेस्क़्यू किया।

बलिया में गंगा, सरयू व टोंस नदी का जलस्तर अभी भी बढ़ ही रहा है। गंगा का जलस्तर बुधवार को 59.84 मीटर दर्ज किया गया, जो मंगलवार के मुकाबले एक सेंटीमीटर अधिक है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि धीमी होने के बावजूद तटवर्ती गांवों और शहरी इलाकों में बाढ़ की तबाही जारी है। बीती रात अचानक शहर से सटे उमरगंज में 52 मकानों में रहने वाले 78 परिवारों के 257 लोग फंस गए। उनके घर बाढ़ के पानी से पूरी तरह से घिर गए।

इस सूचना के मिलते ही एडीएम त्रिभुवन एनडीआरएफ टीम के साथ सुबह मोटर बोट से प्रभावित परिवारों तक पहुंचे। एनडीआरएफ टीम ने 110 व्यक्तियों का रेस्क्यू कर सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बाकी लोगों को भी उनके घरों से निकालने का काम जारी है। एडीएम त्रिभुवन ने बताया कि उपजिलाधिकारी तिमराज सिंह को बाढ़ शरणालय को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित परिवरों को बाढ़ राहत पैकेट भी दिया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top