
विज्ञान पार्क और नयी चलपट्टियों का निरीक्षण भी किया
नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए परिषद लगातार नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने और लोगों के जीवन को आसान करने के लिये काम कर रही है। उन्होंने कहा कि साफ सफाई, जनस्वास्थ्य और अच्छी सार्वजनिक सुविधाए एनडीएमसी की प्रमुख जिम्मेदारी है।
विश्व शौचालय दिवस 2025 के अवसर पर हुए कार्यक्रम में चहल ने गोल डाक खाना के पास बने नये उन्नत शौचालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय और सुलभ अन्तरराष्ट्रीय ने “स्वच्छता गरिमा और धरती के लिये सामूहिक जिम्मेदारी” तय की है। इसी थीम के अनुसार एनडीएमसी क्षेत्र में आधुनिक और सुविधाजनक सार्वजनिक शौचालय बनाये जा रहे हैं।
एनडीएमसी के अनुसार, नये उन्नत शौचालयों में 24 घंटे पानी की उपलब्धता, प्रशिक्षित कर्मचारी, अच्छी रोशनी, बेहतर हवा व्यवस्था, लीक-फ्री फिटिंग, हाथ सुखाने की मशीन, कागज नैपकिन देने की मशीन और साबुन देने की मशीन लगायी गयी है। महिलाओं और पुरुषों के लिये अलग प्रवेश, शिशु को दूध पिलाने का कमरा और महिलाओ के लिये सैनिटरी नैपकिन मशीन भी लगायी गयी है।
शिकायत और सुझाव के लिये क्यूआर कोड, स्वच्छता एप से जुडाव और गूगल नक्शे पर स्थान चिन्हित करने की सुविधा भी दी गयी है। साथ ही गंदे पानी को बिना उपचार निकाले जाने से रोकने की व्यवस्था भी की गयी है।
चहल ने कहा कि इस प्रकार के आधुनिक सार्वजनिक शौचालय जनस्वास्थ्य और स्वच्छता को मजबूत करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन सुविधाओं को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें।
एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने तुगलक क्रेसेंट स्थित विज्ञान पार्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह पार्क बच्चो और आगंतुक लोगो में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढाने का काम करेगा। पार्क में 16 तरह के सीखने वाले मॉडल जैसे- इको ट्यूब, लीवर मॉडल, फुसफुसाहट बाग, संगीत ट्यूब, गुरुत्वाकर्षण कुर्सी, सूर्य ग्रहण मॉडल और सूर्य घडी लगाये गये हैं।
उन्होंने निर्देश दिया कि पार्क में दीवार सजावट, विज्ञान आधारित नया प्रवेश द्वार, बेहतर बाड, टिकट कक्ष, अच्छी टाइलिंग, हरियाली और औषधीय पौधो का बाग शीघ्र तैयार किया जाए।
इसके अलावा चहल ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल और विलिंगडन क्रेसेंट के पास लगायी गयी नयी चलपट्टियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पहले लगी चलपट्टिया लंबे समय से बंद थी, जिससे आम लोगो को परेशानी होती थी। नयी चलपट्टिया लगने से रोज आने जाने वाले नागरिको को राहत मिलेगी। उन्होंने आसपास के कच्चे हिस्से, टूटी रेलिंग और खम्बो की मरम्मत तथा पूरी व्यवस्था को जल्द चालू करने के निर्देश दिये।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी