Delhi

एनडीएमसी ने सब-वे और एफओबी के एस्केलेटरों को फिर से चालू करने का लिया फैसला

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नागरिकों की सुविधा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने क्षेत्र में स्थित सभी सब-वे और फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के एस्केलेटरों को शीघ्र सुचारु रूप से चालू करने का निर्णय लिया है।

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बुधवार को बताया कि परिषद इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है, ताकि प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ विजन के अनुरूप जनता को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा सकें।

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र के प्रमुख सब-वे में कुल 22 एस्केलेटर लगाए गए हैं, जिनमें से वर्तमान में 13 चालू हैं। 2 एस्केलेटरों में तकनीकी खराबी है, जबकि 7 एस्केलेटर तकनीकी समस्याओं और सुरक्षा कारणों से लंबे समय से बंद पड़े हैं। इन बंद एस्केलेटरों की मरम्मत व पुनः चालू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है, जिससे लोगों को अधिकतम सुविधा मिल सकेगी।

इसके अतिरिक्त, एनडीएमसी क्षेत्र में 4 फुटओवर ब्रिजों पर भी एस्केलेटर स्थापित हैं, जो डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल और मदर टेरेसा क्रेसेंट के पास स्थित हैं। इनमें से 2 एस्केलेटर एक आरएमएल अस्पताल के पास और दूसरा मदर टेरेसा क्रेसेंट के पास तकनीकी कारणों से बंद हैं। मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। आरएमएल अस्पताल के पास का एस्केलेटर नवंबर के अंत तक चालू हो जाएगा, जबकि मदर टेरेसा क्रेसेंट वाला जनवरी, 2026 के अंत तक आम जनता के लिए उपलब्ध होगा।

उपाध्यक्ष ने सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पहले अपर्याप्त व्यवस्था के कारण कुछ घटनाएं हुईं, लेकिन अब एनडीएमसी सीसीटीवी कैमरे लगाने, नियमित निगरानी और मजबूत सिस्टम स्थापित करने जैसे कदम उठा रही है। सभी एस्केलेटर चालू होने के बाद ये रोजाना 12 घंटे (सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक) संचालित होंगे, जिससे आवागमन सुरक्षित और आसान बनेगा।

उन्हाेंने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग रोजाना आ-जा रहे हैं। ‘विकसित भारत’ के विजन के तहत हर नगर निकाय की जिम्मेदारी है कि वह स्मार्ट, सुविधाजनक और नागरिक-अनुकूल शहर बनाए।

—————–

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top