HEADLINES

धराली आपदा के अध्ययन के विशेषज्ञ दल भेजेगा एनडीएमए

बैठक में मौजूद अधिकारी।

एनडीएमए के सदस्य सचिव ने धराली में राहत एवं बचाव की समीक्षा कीबचाव कार्यों के लिए हर जरूरत काे प्राथमिकता दे रहा एनडीएमए: राजेन्द्र सिंह

देहरादून, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य सचिव राजेंद्र सिंह ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को धराली व आसपास के क्षेत्रों में संचालित राहत और बचाव कार्यों की वर्चुअली समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने धराली में ग्राउंडजीरो पर चल रहे रेस्क्यू अभियान की भी जानकारी लेकर इलाके की बंद सड़कों को खोलने, संचार व्यवस्था दुरुरूत करने और विद्युत आपूर्ति को बहाल करने की दिशा में राज्य सरकार के स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली। सदस्य सचिव ने इस आपदा के अध्ययन के लिए एक विशेषज्ञ दल शीघ्र उत्तराखंड भेजने की बात भी कही है।

वर्चुअली बैठक में एनडीएमए के सदस्य सचिव राजेन्द्र सिंह ने अधिकारियाें से धराली के ग्राउंड जीरो पर संचालित रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली और सड़क, संचार एवं विद्युत आपूर्ति को बहाल किए जाने की दिशा में राज्य सरकार के स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बारे में पूछा। बैठक में एनडीएमए केसदस्य सचिव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि जल्द ही एक विशेषज्ञ दल इस आपदा के अध्ययन के लिए उत्तराखंड भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक विशेषज्ञ दल को एनडीएमए ने गत माह हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के अध्ययन के लिए भेजा था। उस रिपोर्ट के आधार पर भी यह पता चल सकेगा कि उत्तराखंड और हिमाचल में ऐसी घटनाएं क्यों घटित हो रही हैं। यह टीम पीडीएनए होने तथा अंतर मंत्रालय विशेषज्ञ दल के दौरे के तुरंत बाद भेजी जाएगी।

राजेंद्र सिंह ने कहा कि राहत और बचाव कार्यों में एनडीएमए व केन्द्र सरकार के स्तर से जो भी सहयोग की आवश्यकता को होगी, वह सर्वोच्च प्राथमिकता पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान उन्होंने रेस्क्यू अभियान में आ रही चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली और केंद्रीय स्तर पर विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए त्वरित गति से राहत और बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।

बैठक में राज्य के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न स्थानों में सड़क बाधित होने के कारण रेस्क्यू अभियान के लिए मानव संसाधन व उपकरण पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। हवाई सेवाओं के जरिए लगातार हर्षिल घाटी में विभिन्न स्थानों में फंसे लोगों को निकालकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है।

इस पर एनडीएमए के सदस्य सचिव राजेंद्र सिंह ने कहा कि धराली में राहत और बचाव कार्यों के लिए डोजर, ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार के साथ ही अन्य सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन्हें एयरलिफ्ट कर सभी आवश्यक स्थानों पर वायु सेना के एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने धराली में मिलट्री एंड सिविल कमांड पोस्ट के साथ ही इंसिडेंट कमांड पोस्ट को भी जल्द से जल्द सक्रिय करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों को सेक्टर में बांटते हुए सभी राहत एवं बचाव दलों की प्रत्येक सेक्टर के अनुसार तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।

इस बैठक में एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन, मेजर जनरल सुधीर बहल, कर्नल केपी सिंह, कर्नल नदीम अरशद व अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी राजकुमार नेगी भी शामिल हुए। इसके अलावा सेना, वायु सेवा, एनडीआरफ, मौसम विज्ञान विभाग, आईटीबीपी के शीर्ष अधिकारी भी ऑनलाइन माैजूद रहे।

वित्त आयोग से हाेगी खास प्रावधानों की सिफारिश

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विभागाध्यक्ष एवं सदस्य सचिव ने कहा कि एनडीएमए आपदा की इस घड़ी में उत्तराखंड के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि एनडीएमए अपने स्तर पर वित्त आयोग से उत्तराखंड के लिए विशेष प्रावधानों की सिफारिश करेगा ताकि पुनर्निर्माण कार्यों में धन की कोई कमी ना रहे।

हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और औली में लगेंगे डॉपलर राडार

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विभागाध्यक्ष एवं सदस्य सचिव ने बताया कि हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और औली में जल्द ही एक-एक डॉप्लर राडार स्थापित किए जाएंगे। इससे मौसम के पूर्वानुमान में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने मौसम विज्ञान विभाग को इस संबंध में उत्तराखंड के लिए प्राथमिकता तय करते हुए इन्हें जल्द स्थापित करने को कहा। इसके साथ ही मिशन मौसम के अंतर्गत राज्य के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में भी डॉप्लर राडार लगाए जाने का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top