Bihar

एनडीए का चेहरा होंगे नीतीश कुमार:प्रेम कुमार

मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ता

भागलपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार शनिवार को भागलपुर दौरे पर पहुंचे।

सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर निशांत कुमार को राजनीति में आने का शौक है, तो उन्हें जरूर आना चाहिए। हम सब उनका स्वागत करेंगे। वह पढ़े-लिखे और योग्य युवक हैं। अगर वह राजनीति में कदम रखते हैं तो यह जनसेवा की दिशा में एक अच्छा कदम होगा।

मंत्री प्रेम कुमार ने आज निशांत कुमार के जन्मदिन पर उन्हें बधाई भी दी है। वहीं राजद के द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर जेडीयू और भाजपा को लेकर एक विवादित पोस्ट शेयर किए जाने को लेकर प्रेम कुमार ने कहा कि राजद अब बौखलाहट में काम कर रहा है।

सोशल मीडिया के जरिए भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। प्रेम कुमार ने कहा कि 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। उन्होंने कहा कि राजद को न तो अपने नेतृत्व पर भरोसा है और न ही बिहार की जनता का समर्थन। इसलिए वह सोशल मीडिया की मदद से सस्ती राजनीति कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और जनता के भरोसे के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से मैदान में उतरेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top