Assam

खानापाड़ा से बजेगा एनडीए का चुनावी रणघोष, 29 अगस्त को पहुंचेगे अमित शाह

अमित शाह लोकसभा

गुवाहाटी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम भाजपा के प्रदेश महासचिव पल्लव लोचन दास ने घोषणा की है कि आगामी 29 अगस्त को गुवाहाटी के खानापाड़ा मैदान में आयोजित पंचायती प्रतिनिधि सम्मेलन से एनडीए 2026 विधानसभा चुनावों का रणघोष करेगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘अटल बिहारी वाजपेयी भवन’ में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दास ने बताया कि इस सम्मेलन में भाजपा, असम गण परिषद (एजीपी), राभा हसोंग संयुक्त संघर्ष समिति और जनशक्ति पार्टी के शीर्ष नेतृत्व शामिल होंगे। लगभग 20 हजार निर्वाचित प्रतिनिधियों के उपस्थित होने की संभावना है, जिसमें भाजपा के 19,198 पंचायती प्रतिनिधि और एजीपी के 1,500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा, कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद, दीमासा स्वायत्त परिषद समेत अन्य स्वायत्त परिषदों के निर्वाचित प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। हालांकि, चुनावी रणनीति को ध्यान में रखते हुए, बीटीआर (बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन) के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में मौजूद नहीं होंगे।

दास ने बताया कि अमित शाह अपने गुवाहाटी दौरे के दौरान दो सरकारी और एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले पंचायती सम्मेलन से पहले शाह नवनिर्मित ‘असम राजभवन’ का उद्घाटन करेंगे। वहीं, सम्मेलन के बाद वे असम के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बरबोरा की जन्म शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करेंगे। यह समारोह श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top