Uttar Pradesh

बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार, बहेगी विकास की बयार : एसपी सिंह बघेल

मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर कारिडोर देखते केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ।

– मां विंध्यवासिनी के दरबार में किया पूजन-अर्चन, कहा – मोदी-योगी सरकार ने बदल दी विंध्याचल की सूरत

मीरजापुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोक आस्था के प्रतीक मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वे विंध्याचल स्थित पुरानी वीआईपी मार्ग से होते हुए मंदिर पहुंचे, जहां हाथों में माला, फूल और प्रसाद लेकर गर्भगृह में प्रवेश कर विधिविधान से पूजन-अर्चन किया।

मंत्री ने मंदिर परिसर में परिक्रमा पथ एवं हवन यज्ञशाला में पहुंचकर परिक्रमा की और मां विंध्यवासिनी से देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने कालीखोह मंदिर और अष्टभुजा देवी मंदिर जाकर भी शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

दर्शन के उपरांत पत्रकारों से वार्ता में केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विंध्याचल धाम का अभूतपूर्व विकास हुआ है। करोड़ों रुपये की लागत से विंध्य कॉरिडोर का निर्माण किया गया है, जो अब मां के भक्तों को समर्पित है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ बिहार की जनता तक पहुंच रहा है। संगठन से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है। निश्चित रूप से बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top