
–अजय कुमार शाक्या बने माह सितम्बर के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
प्रयागराज, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने मंगलवार को प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी जे.सी.एस बोरा एवं एनसीआर के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से सितम्बर माह के चयनित कुल दस रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने देते हुए बताया कि पुरस्कृत कर्मचारियों में गौरव कृष्णा ट्रैकमैन डबरा झाँसी मण्डल, राहुल रावत ट्रैकमैन छतरपुर झांसी मण्डल, अशोक कुमार मीना कीमैन कोसी कलां आगरा मण्डल, राम सिंह बैरवा ट्रैक मेन्टेनर पलवल आगरा मण्डल, राम अभिलाष यादव तकनीशियन कै. एण्ड वैगन प्रयागराज मण्डल, हरे राम यादव स्टेशन मास्टर लूसा प्रयागराज मण्डल, राम लाल प्वाइण्टस मैन झिंगुरा प्रयागराज मण्डल, रितेश कुमार ट्रेन मैनेजर-गुड्स डीडीयूएन प्रयागराज मण्डल, राजेश कुमार शुक्ला उप स्टेशन अधीक्षक नैनी प्रयागराज मण्डल एवं अजय कुमार शाक्या वरि. ट्रेन मैनेजर-गुड्स झांसी मण्डल शामिल रहे।
पीआरओ ने बताया कि अजय कुमार शाक्या वरि. ट्रेन मैनेजर गुड्स झांसी मण्डल को “माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी” के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र