Jharkhand

जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी का सप्ताहिक विशेष शिविर संपन्न

समाराेह में डीसी मंजूनाथ भजंत्री का स्‍वागत करते एनसीसी कैडेट सदस्‍य

रांची, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा आयोजित रांची में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के सीनियर डिवीजन के तहत आयोजित सप्ताहिक विशेष शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों से चयनित कैडेटों ने भाग लिया, जिन्हें सैन्य प्रशिक्षण, अनुशासन और नेतृत्व विकास के माध्यम से एक जिम्मेदार नागरिक बनने की कला सिखाई गई।

मौके पर मुख्ये रूप से रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि एनसीसी न केवल एक प्रशिक्षण शिविर है, बल्कि यह युवाओं के चरित्र निर्माण का माध्यम है। अनुशासन और टीम वर्क जैसे गुण आपको न केवल व्यक्तिगत जीवन में सफल बनाएंगे, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी योगदान देंगे।

रांची जिला प्रशासन एनसीसी जैसी संस्थाओं का पूर्ण समर्थन करता है। और भविष्य में ऐसे और अधिक शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कैडेटों के प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए। इस दौरान भजन्त्री ने समापन समारोह के दौरान कैडेटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा।

समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य एनोस केरकेट्टा, कर्नल रोहित नंदन प्रसाद, कर्नल अमित लांबा, रतीन भद्रा, बादल राज, प्रभादयाल सिंह, सुभाषिश रॉय, मुकेश कुमार, मंजुलिका पांडे अन्य अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top