HimachalPradesh

एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का समापन, कैडेट्स को मिला अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर श्रृंखला 197, एनसीसी नाहन का  समापन

नाहन, 15 जून (Udaipur Kiran) । एचपी (आई) कॉय एनसीसी नाहन द्वारा आयोजित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर श्रृंखला-197 का समापन रविवार को गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस शिविर में कैडेट्स को शारीरिक, सैन्य, बौद्धिक और नैतिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व जैसे मूल्यों को गहराई से आत्मसात कराया गया।

शिविर के दौरान कैडेट्स को नक्शा वाचन, फायरिंग, हथियार संचालन और ड्रिल की व्यावहारिक जानकारी दी गई। इसके अलावा आपदा प्रबंधन, सेना में भर्ती, स्वास्थ्य और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विशेष व्याख्यान आयोजित किए गए।

समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेट्स को ट्रॉफी, पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भाषण, वाद-विवाद, मैप रीडिंग और फायरिंग प्रतियोगिताओं में कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। ‘सर्वश्रेष्ठ कैडेट’ का विशेष सम्मान उस कैडेट को दिया गया, जिसने अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रभक्ति का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया।

समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल राजीव शर्मा, कमांडिंग ऑफिसर, 1 एचपी एनसीसी नाहन ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कैडेट्स को एक सच्चा नागरिक बनने, नशे से दूर रहने, स्वच्छता अपनाने और राष्ट्र सेवा को जीवन का लक्ष्य बनाने का संदेश दिया।

इस अवसर ने युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने और देश के प्रति निष्ठावान रहने की दिशा में प्रेरित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top