Haryana

हिसार : कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने किया रिसाइक्लिंग प्लांट का दौरा

रिसाइ​कलिंग प्लांट का दौरा करते एनसीसी अधिकारी।

हिसार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के दयानंद कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स एवं एनसीसी

अधिकारी ने नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जयवीर सिंह के नेतृत्व में ढ़ंढूर गांव स्थित

नगर निगम द्वारा संचालित कचरा रिसाइक्लिंग प्लांट का दौरा किया। इस शैक्षिक भ्रमण का

उद्देश्य युवाओं को कचरे के पुनर्चक्रण एवं अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया से अवगत कराना

था।

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता जयवीर सिंह ने गुरुवार काे कैडेट्स को कचरे के संग्रहण, पृथक्करण

और पुनर्चक्रण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार जैविक और अकार्बनिक

कचरे को अलग-अलग करके उसका पुनः उपयोग संभव बनाया जाता है, जिससे प्रदूषण कम होता है

और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है।

दयानंद कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत

सिंह ने नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता और रिसाइक्लिंग की

जानकारी छात्रों में पर्यावरणीय चेतना को बढ़ाती है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ.

हेमंत शर्मा ने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे इस अनुभव को समाज के साथ सांझा करें और

अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण अनुकूल आदतें अपनाएं। इस अवसर पर थर्ड हरियाणा बटालियन

से सूबेदार उस्मान, हवालदार भोला सिंह तथा नगर निगम से प्रदीप जाखड़ तथा जसबीर कुंडू

मौजूद रहे। छात्राें ने इस दाैरे काे लाभदायक बताया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top