
मंडी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । नशामुक्ति अभियान के तहत मंडी पुलिस विभाग द्वारा एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी के एनसीसी एयर विंग एवं आर्मी विंग के कैडेट्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया। रैली का शुभारंभ एस.पी. मंडी आदरणीय साक्षी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर डीएसपी दिनेश कुमार, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, विद्यालय की एयर विंग एएनओ सुमन तथा आर्मी एएनओ नीरज भी मौजूद रहे। रैली विक्टोरिया ब्रिज से प्रारंभ होकर पुरानी मंडी से भ्यूली और भ्यूली से होते हुए सेरी मंच, मंडी तक निकाली गई। पूरे मार्ग में कैडेट्स ने जनता को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया और नशामुक्त जीवन जीने का संदेश दिया।
प्रधानाचार्य के. एस. गुलेरिया ने कहा कि विद्यालय के कैडेट्स का यह प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचाने वाला है। उन्होंने इसे विद्यालय की गर्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी हमारे कैडेट्स समाजहित में इसी प्रकार सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
