Jammu & Kashmir

एसएमवीडीयू के एनसीसी कैडेट ध्रुव गेरा प्री-रिपब्लिक डे कैंप के लिए चयनित

एसएमवीडीयू के एनसीसी कैडेट ध्रुव गेरा प्री-रिपब्लिक डे कैंप के लिए चयनित

जम्मू, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटरा के एनसीसी कैडेट ध्रुव गेरा का चयन नागरोटा स्थित एनसीसी अकादमी में आयोजित प्री-रिपब्लिक डे कैंप के लिए किया गया है। यह चयन विश्वविद्यालय और प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि प्री-आरडीसी देश के सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिस्पर्धी प्रशिक्षण शिविरों में से एक है। इस कैंप का उद्देश्य उन कैडेट्स की पहचान करना और उन्हें तैयार करना है, जो आगामी रिपब्लिक डे कैंप 2026, नई दिल्ली में भाग लेंगे। ध्रुव गेरा इस दौरान ड्रिल, सांस्कृतिक गतिविधियों, व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व कौशल और राष्ट्रीय एकता कार्यक्रमों में गहन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

एसएमवीडीयू के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ. वरुण दत्ता ने ध्रुव गेरा को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वे कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने जम्मू, कश्मीर एवं लद्दाख एनसीसी निदेशालय के निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की सराहना की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार और रजिस्ट्रार अजय कुमार शर्मा ने भी ध्रुव गेरा को शुभकामनाएं दीं और एनसीसी यूनिट की अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय सेवा के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top