Jammu & Kashmir

श्रीनगर में एनसीसी आर्मी अटैचमेंट कैंप का समापन

श्रीनगर में एनसीसी आर्मी अटैचमेंट कैंप का समापन

श्रीनगर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एनसीसी कैडेटों के लिए बारह दिवसीय आर्मी अटैचमेंट कैंप 19 अक्टूबर, 2025 को सोमगढ़ मिलिट्री स्टेशन (पुराना एयर फील्ड), श्रीनगर में संपन्न हुआ। यह कैंप चिनार कोर, चिनार एयर डिफेंस ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में और जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख निदेशालय की 9 जम्मू-कश्मीर गर्ल्स बटालियन, श्रीनगर द्वारा समन्वित रूप से आयोजित किया गया था।

इस कैंप में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के 117 एनसीसी कैडेटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थे। इसका मुख्य उद्देश्य कैडेटों को भारतीय सेना की पेशेवर जीवनशैली, लोकाचार और कठोर प्रशिक्षण मानकों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना था जिससे उनमें अनुशासन, नेतृत्व और टीम वर्क के मूल मूल्यों का संचार हो सके।

पूरी प्रशिक्षण अवधि के दौरान कैडेटों ने विविध गतिविधियों में भाग लिया। उन्हें अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों को देखने और संचालित करने का अवसर दिया गया और सशस्त्र बलों में नेतृत्व विकास, जीवन रक्षक कौशल और करियर के अवसरों पर केंद्रित इंटरैक्टिव सत्रों में भाग लिया। इस शिविर का एक प्रमुख आकर्षण ड्रोन लैब और 3डी प्रिंटिंग लैब सहित अत्याधुनिक सुविधाओं का भ्रमण था।

इस शिविर में सह-शिक्षा प्रशिक्षण दिया गया जिससे जम्मू और कश्मीर के युवाओं में आपसी सम्मान, समन्वय और साझा शिक्षा को सफलतापूर्वक बढ़ावा मिला। कैडेटों ने खेल, शारीरिक प्रशिक्षण (पीटी), ड्रिल और जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में भाग लेते हुए असाधारण उत्साह और अनुशासन का प्रदर्शन किया।

एडी ब्रिगेड द्वारा एक पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पदक और पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ गया। कैडेट नए उत्साह, सैन्य जीवन की गहरी समझ और राष्ट्र निर्माण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ विदा हुए।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top