Haryana

सोनीपत के गांव-गांव नशा विरोधी अलख जगाने निकली एनसीबी टीम

सोनीपत: एनसीबी के उप निरीक्षक व पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक वर्मा

सोनीपत, 30 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत में नशे के विरुद्ध जंग को जनांदोलन का रूप देने के

उद्देश्य से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक सशक्त अभियान

की शुरुआत की है। यह अभियान न केवल नशा तस्करों पर कार्रवाई तक सीमित है, बल्कि समाज

में जागरूकता फैलाकर जनसहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक निर्णायक कदम है। सोमवार को सोनीपत जिले के मुरथल सेक्टर-16 से इस जागरूकता

अभियान का शुभारंभ किया गया।

यह कार्यक्रम नून लौटा संकल्प, बकेट चैलेंज, नुक्कड़ नाटक,

जागरूकता शिविर और साइकिल यात्राओं के माध्यम से शहरों और गांवों में नशे के खिलाफ

आवाज बुलंद कर रहा है। एनसीबी के उप निरीक्षक व पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक वर्मा

ने कार्यक्रम में कहा कि नशा दो प्रकार का होता है, प्रतिबंधित और चेतावनी युक्त। दोनों ही समाज के लिए अत्यंत घातक हैं। उन्होंने ई-हुक्के के बढ़ते चलन को समाज में

एक भ्रांति बताते हुए इसे सामूहिक बहिष्कार से समाप्त करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि सरकारें नशा मुक्त

भारत के संकल्प को लेकर सजग हैं और नशा तस्करी में संलिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

नागरिकों से अपील की गई कि वे नशे से जुड़ी गुप्त सूचनाएं 1933 हेल्पलाइन या एनसीबी

मानस पोर्टल पर साझा करें, ताकि ठोस कार्रवाई संभव हो सके।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top