CRIME

एनसीबी का ऑपरेशन प्रहार : झारखंड से आया 3.61 करोड़ रुपए का पॉपी स्ट्रॉ से भरा ट्रक पकड़ा

jodhpur

जोधपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जोधपुर टीम ने सांचौर में नेशनल हाईवे पर एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गुजरात नंबर के एक ट्रक को पकड़ा है जो अवैध पॉपी स्ट्रॉ (पोस्त का भूसा) से भरा हुआ था। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 3.61 करोड़ बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

नसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत विशेष गुप्त सूचना और उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्य करते हुए टीम ने सांचोर क्षेत्र में एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पता चला कि ट्रक में भारी मात्रा में पॉपी स्ट्रॉ को अवैध रूप से छिपाकर ले जाया जा रहा था। यह ट्रक झारखंड से रवाना हुआ था और बाड़मेर पहुंचना था। एनसीबी टीम ने ट्रक से कुल 2413.680 किलोग्राम पॉपी स्ट्रॉ बरामद की है। मौके से ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

एनसीबी ने जब्त किए गए मादक पदार्थ को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कब्ज़े में लेकर मामला दर्ज किया है। एनसीबी अब इस नेटवर्क के सप्लायर, फाइनेंसर, ट्रांसपोर्टर और बाड़मेर में संभावित रिसीवर तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top