
जम्मू, 28 जून (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर की राजनीति में शनिवार को उस समय बड़ा फेरबदल देखने को मिला, जब नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) से जुड़े कई प्रमुख नेताओं ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का दामन थाम लिया। यह कार्यक्रम श्रीनगर में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जी.एम. शाहीन की अगुवाई में आयोजित हुआ, जो पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण बढ़त माना जा रहा है। नए सदस्यों का स्वागत करते हुए जी.एम. शाहीन ने कहा, जम्मू-कश्मीर की जनता खुद को राजनीतिक रूप से ठगा हुआ और अनाथ महसूस कर रही है। चुने हुए विधायक भी जनता से पूरी तरह कट चुके हैं। इस खालीपन को भरने के लिए जदयू आगे आ रही है को सच्चे नेतृत्व और जनकल्याण की भावना के साथ है।
नवीन रूप से शामिल हुए सभी नेताओं ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष शाहीन के नेतृत्व में गहरी आस्था जताते हुए उन्हें देश के ईमानदार और जनसेवी नेता बताया। शाहीन ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस से जनता का मोहभंग हो रहा है और अब लोग जदयू को एक साफ-सुथरे और जन-समर्पित विकल्प के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है और वह दिन दूर नहीं जब जदयू जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
