
जम्मू, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की समस्याओं को समझने और उन्हें हरसंभव सहायता देने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने अपना मास कॉन्टैक्ट प्रोग्राम जारी रखा। दूसरे दिन पार्टी के प्रांतीय संयुक्त सचिव अंकुश अब्रोल और जोनल सचिव डॉ. विकास शर्मा ने नहर रोड, ओल्ड कंपनी बाग (वार्ड नंबर 19) और वार्ड नंबर 14 का दौरा किया। अब्रोल ने बताया कि यह पहल प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट रत्तन लाल गुप्ता के मार्गदर्शन तथा पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में चलाई जा रही है। नेताओं ने बाढ़ प्रभावित नागरिकों और दुकानदारों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जलभराव, बिजली–पानी की किल्लत और संपत्ति के नुकसान ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
अंकुश अब्रोल ने कहा, हम यहां सिर्फ औपचारिकता निभाने नहीं आए हैं, बल्कि वास्तविक स्थिति दर्ज कर रहे हैं और तत्काल राहत उपायों की मांग कर रहे हैं। पार्टी हमेशा लोगों के साथ खड़ी रहेगी। वहीं, डॉ. विकास शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर तुरंत कदम नहीं उठाए गए तो जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों के सम्मानजनक पुनर्वास पर जोर दिया। स्थानीय निवासियों ने नेताओं की इस पहल की सराहना की और लिखित अपीलें व प्रभावित परिवारों की सूचियां सौंपीं। एनसी नेताओं ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याएं शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाई जाएंगी। कार्यक्रम के तहत आने वाले दिनों में नेशनल कॉन्फ्रेंस की टीमें अन्य प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
