Jammu & Kashmir

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए एनसी नेता

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए एनसी नेता

जम्मू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की समस्याओं को जानने और राहत उपायों की स्थिति का आकलन करने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जम्मू शहर के कई इलाकों का दौरा किया। पार्टी के प्रांतीय संयुक्त सचिव अंकुश अब्रोल और डॉ. विकास शर्मा ने नहर रोड, कंपनी बाग, वार्ड संख्या 19 और 25 में स्थानीय निवासियों तथा व्यापारियों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि पानी भराव, बिजली–पानी की आपूर्ति बाधित होने और संपत्ति को हुए नुकसान से उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

नहर रोड क्षेत्र में अब भी कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे राहगीरों और निवासियों को दिक्कतें हो रही हैं। वहीं कंपनी बाग इलाके में कई मकान और सामुदायिक ढांचे क्षतिग्रस्त पाए गए। प्रभावित परिवारों ने बताया कि अचानक बढ़े पानी ने घरेलू सामान नष्ट कर दिया था और उन्हें कई दिनों तक पीने के पानी व बिजली से वंचित रहना पड़ा।

नेताओं ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से अपील की कि नालों की सफाई, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और सफाई अभियानों को तेज किया जाए। साथ ही उन्होंने लोगों की समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। स्थानीय निवासियों ने इस मौके पर ज्ञापन भी सौंपे जिनमें उचित मुआवज़े, सड़कों की बहाली और स्वच्छता अभियानों की मांग की गई। दौरे के दौरान पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी साथ रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top