Jammu & Kashmir

वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन का मामला : नेकां ने न्यायिक जाँच की मांग की

जम्मू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के चलते हुई भीषण दुर्घटना में 30 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अतिरिक्त महासचिव और पूर्व मंत्री अजय कुमार सढोत्रा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस पूरी घटना की न्यायिक जांच की जोरदार मांग की है।

उन्होंने कहा कि यह त्रासदी टल सकती थी, यदि समय रहते प्रशासन और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एहतियाती कदम उठाए होते। उन्होंने कहा यह हादसा केवल प्रकृति की मार नहीं बल्कि प्रशासन और श्राइन बोर्ड की विफलता का परिणाम है। भारी बारिश और खराब मौसम की चेतावनियों के बावजूद यात्रा को बंद नहीं किया गया, जिसका खामियाजा 30 से अधिक परिवारों को अपनों की मौत से भुगतना पड़ा।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए और दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। आवश्यक है कि एक पारदर्शी और विश्वसनीय न्यायिक जांच हो, जो सच सामने लाए, दोषियों की पहचान करे और भविष्य में इस तरह की लापरवाही को रोके। पूर्व मंत्री ने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि इस त्रासदी को सामान्य जांच के नाम पर दबाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी यात्रा देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी है और इसमें सुरक्षा प्रबंधन सर्वोपरि होना चाहिए।

उन्होंने दुखी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शब्द उनके अपूरणीय नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते। साधोत्रा ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए प्रशासन और श्राइन बोर्ड से बेहतर इलाज और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की अपील की। उनोहने कहा कि भक्तिभाव कभी भी लापरवाही के कारण आपदा में नहीं बदलना चाहिए। यह त्रासदी खून से लिखा सबक है, जो व्यवस्था को जगा कर मानव जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग करता है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top