श्रीनगर, 23 अक्टूबर (हि.स.। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के शरदकालीन सत्र से पहले कई विधायकों ने गुरुवार को डोडा के जेल में बंद विधायक मेहराज मलिक की रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और अन्य दलों के कई विधायकों ने आज सुबह मेहराज मलिक की रिहाई की मांग करते हुए तख्तियाँ ले रखी थीं।
शरदकालीन सत्र शुरू होने से पहले श्रीनगर में विधानसभा भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।
मेहराज मलिक, जिन पर जन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, कठुआ केंद्रीय जेल में बंद हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह