ENTERTAINMENT

‘एनबीके 111’ में नयनतारा के किरदार पर से उठा पर्दा, फर्स्ट लुक आया सामने

नयनतारा - फोटो सोर्स एक्स

साउथ भारतीय सिनेमा की ‘लेडी सुपरस्टार’ नयनतारा इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनबीके 111’ को लेकर चर्चा में हैं। उनके 41वें जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने उनका पहला लुक जारी किया, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में नयनतारा एक शक्तिशाली रानी की भूमिका निभा रही हैं और उनका शाही अंदाज देखने के बाद फैंस में उत्साह और भी बढ़ गया है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि निर्देशन की कमान गोपीचंद मालिनेनी संभाल रहे हैं।

‘एनबीके 111’ टीम ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

निर्माताओं ने नयनतारा का पहला लुक जारी करते हुए लिखा, महासागरों की शांति और तूफानों के प्रकोप को समेटे हुए रानी नयनतारा ‘एनबीके 111’ के साम्राज्य में प्रवेश करती हैं। टीम की ओर से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ‘एनबीके 111’ की घोषणा नंदमुरी बालकृष्ण के जन्मदिन पर की गई थी। फिल्म के शीर्षक को आगे बढ़ाने के साथ इसकी रिलीज़ डेट का इंतजार अभी भी बना हुआ है।

इसके अलावा नयनतारा की झोली में दो और बड़े प्रोजेक्ट हैं, यश की ‘टॉक्सिक’ और चिरंजीवी की आगामी फिल्म ‘मन शंकर वर प्रसाद गरु’। नयनतारा के इस नए शाही लुक ने उनके फैंस के बीच फिल्म को लेकर रोमांच और भी बढ़ा दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे