HEADLINES

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक और शिक्षादूत की नक्सलियों ने की हत्या

बीजापुर/रायपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक और शिक्षादूत की हत्या कर दी है। मृतक शिक्षादूत गंगालूर क्षेत्र के नेन्द्रा में पदस्थ था।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गंगालूर क्षेत्र के नेन्द्रा में पदस्थ शिक्षादूत कल्लू ताती को नक्सलियों ने शुक्रवार शाम को स्कूल से लौटते समय अगवा कर लिया था। देर रात उसकी हत्या कर दी गई। मृतक मूल रूप से तोड़का गांव का निवासी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।उल्लेखनीय है कि 27 अगस्त को सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सिलगेर इलाके के मंडीमरका में नक्सलियों ने एक शिक्षादूत लक्ष्मण बारसे की हत्या कर दी थी। वह मूल रूप से बीजापुर के ग्राम पेगड़ापल्ली का निवासी था। इसी तरह गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात बीजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनकेली पटेलपारा में एक 27 वर्षीय युवक सुरेश कोर्सा की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी और जंगल में भाग गए।स्कूलों के पुनः संचालन के बाद से बीजापुर जिले में 6 और सुकमा जिले में 5 शिक्षादूतों की नक्सलियों द्वारा हत्या की जा चुकी है।

————

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top